स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से कोविड वेक्सिनेशन में तेजी से काम किया जा रहा है जिससे कोई भी वेक्सिनेशन से वंचित न रह सके। विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को भी कोविड वेक्सिनेशन लगाने के लिए स्कूलों में जाकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट की टीम ने सोमवार को विभिन्न स्कूल के 244 बच्चों को कोविड वेक्सिनेशन की दूसरी डोज लगाई। वही नर्सिंग अधिकारी भास्कर रावत ने बताया कि पौड़ी के देवभूमी स्कूल,शेम्फोर्ड स्कूल और इंटर कालेज खंतुखाल के 244 बच्चों को कोविड की दूसरी डोज़ लगाई गई है। स्कूलों में जाकर बच्चों और शिक्षकों को भी कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन का आग्रह किया जा रहा है। वेक्सिनेशन टीम में राजदीप,खुश्बू,संजना,पूजा सूरज आदि लोग शामिल थे।

