जिला क्रिड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने अवगत कराया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 09 नवम्बर से 11 नवम्बर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में अंडर-19 बालकों की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की हॉकी टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 07 नवम्बर, 2022 को समय 11ः00 बजे स्व0 शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में चयन किया जाना है। कहा कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक