गगवाडस्यूं घाटी के सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोडी में चल रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतिया दी। शुक्रवार को मेले के दूसरे दिन देव पूजन के साथ ही मंदिर से चोरी हुई मूर्ति का पुर्नस्थापन भी किया गया। इस दौरान जूनियर वर्ग की उत्तराखंडी लोकनृत्य प्रतियोगिता में राप्रावि तमलाग, उज्याड़ी राप्रवि ल्वाली, सशिमं उज्याड़ी, राकउमावि ल्वाली, जनता इंटर कालेज ल्वाली ने शानदार प्रस्तुति दी। अन्य प्रांत लोकनृत्य प्रतियोगिता में राप्रावि तमलाग, ल्वाली, सशिमं उज्याड़ी, राइंका उज्याड़ी, राकउमावि ल्वाली की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मेले का उदघाटन अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल अपर महावीर बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रमों की जमकर तारीफ की।
सिद्धांत उनियाल
संपादक