पौड़ी के एमआईसी में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिले के 12 ब्लाको के 36 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को एमआईसी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में दुगडडा ब्लाक के राइंका पल्ली, एकेश्वर ब्लाक के राजीव नवोदय विद्यालय संतूधार, रिखणीखाल ब्लाक के राउमावि बमणगांव, द्वारीखाल के राइंका देवीखेत, थलीसैंण के राइंका हिवांलीधार व पौड़ी ब्लाक के राइंका क्यार्क ने मुख्य क्विज प्रतियोगिता में अपना स्थान निर्धारित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के निदेशक प्रभाकर बड़ोनी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुख्यशिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज, स्थलीय संयोजक एमआईसी के प्रधानाचार्य डा.योगेंद्र सिंह, संरक्षक बिमलचंद्र बहुगुणा, अविनाश जैन, जयदीप रावत, दीपक भंडारी, संजय ममगांई, वीरेंद्र खंकरियाल आदि शामिल थे।
Deepak Naudial
Editor