श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पौड़ी स्थित मंदिर समिति के विश्रामगृह का औचक निरीक्षण किया।विश्रामगृह की व्यवस्थाओं को लेक़र नाराजगी जताई, व्यवस्था में सुधार कराये जाने के निर्देश दिये इस दौरान उन्होंने विश्रामगृह के रख-रखाव एवं आय व्यय की जानकारी ली विश्राम गृह में आय से अधिक व्यय होने पर नाराजगी जताई।
Deepak Naudial
Editor