डीएम पौड़ी के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में स्यूँसी में आयोजित तहसील दिवस में कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिसमें से कुल 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकि शिकायतों को अपर जिलाधिकारी ने सम्बधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्धारित अवधि में उसका समाधान करते हुए कृत कार्यवाही करते हुए आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिये।आयोजित तहसील दिवस मे विद्युत, पेयजल, रोजगार ओर सड़क-सम्पर्क मार्ग आदि से सम्बधित मुख्य शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता रखते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए तहसील या ब्लॉक अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े। इसके लिए कोशिश करें कि उनके निकट द्वार पर ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। फील्ड कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहें और संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक