उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार की अध्यक्षता में तहसील चोबटाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 10 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया तथा 8 शिकायतें संबंधित विभागों को 15 दिन के अंदर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। तहसील दिवस में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, पेंशन, बाल विकास, जिला पूर्ति विभाग इत्यादि से संबंधित अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुई। तहसील दिवस में खंड विकास अधिकारी पोखडा ओम प्रकाश रावत, खंड विकास अधिकारी एकेशवर योगेंद्र सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी एकेश्वर अशोक कुमार चौहान, नायब तहसीलदार दिलवान सिंह, वन क्षेत्राधिकारी सूची चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक