वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी ली जिसमें काम न करने वाले प्रभारियों को फटकार लगाई गई। एसएसपी ने पदभार ग्रहण करते ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत निम्न कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिसमें विक्टिम ऑरिएन्टेड पुलिसिंग यानी थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या को अवश्य सुना जाये और उसके निस्तारण के भरसक प्रयास किये जायें तथा समस्या के निराकरण के बाद पीड़ित से फीडबैक अवश्य लिया जाय। थाने पर गठित महिला हैल्प डेस्क हर हाल में क्रियाशील रहे व महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये। साथ ही “गौरा शक्ति एप” में जोड़े गये “POSH Act” के लिंक के तहत सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल/धर्मशाला/रिजॉर्ट इत्यादि में कार्यरत महिलाओं द्वरा स्व पंजीकरण कराया जाता है तो 15 दिन में उसका हाल-समाचार पूछते हुये उनकी सुरक्षा की जाये। वर्तमान में प्रोफेसनल पुलिसिंग धीरे-धीरे समाप्त हो चुकी है। जिस कारण प्रभावी पुलिसिंग के लिये SSP श्वेता चौबे ने जनपद में अवैध शराब की बिक्री, जुआ-सट्टा का कारोबार, अवैध हतियारों की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा अधिनियम, 110 जी दंप्रसं0 के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करते हुये जिला बदर की कार्यवाही करने, वांछित, मफरूर एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किये जाने के कड़े निर्देश जनपद में आगमन पर दिये गये थे।
Deepak Naudial
Editor