पौड़ी शहर के खांडयूंसैंड के समीप यूटिलिटी वाहन चालक ने बीते रविवार को स्कूटी में सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी थी जिससे कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं तीसरे युवक का उपचार अभी भी जिला चिकित्सालय पौड़ी चल रहा है। वहीं कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि यूटिलिटी वाहन चालक ने रविवार को दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई थी। जिला अस्पताल पौड़ी में मृतक दोनों युवकों का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक