सूचना विभाग कार्यालय सभागार में सोमवार को पत्रकारों ने एक आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक में गढ़वाल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारियों की निष्क्रीयता पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में कार्यकारिणी को भंग किए जाने पर सहमति प्रदान की। गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी में करीब पांच महीने पहले कार्यकारिणी का गठन किया गया था। जिसमें अनिल बहुगुणा को अध्यक्ष, डा. वीपी बलोधी को सचिव और दीपक बड़थ्वाल को कोषाध्यक्ष चुना गया था। लेकिन पांच माह के कार्यकाल में कार्यकारिणी की ओर से ना ही कोई गतिविधि आयोजित की गई और ना ही किसी भी मासिक, त्रैमासिक बैठको का आयोजन किया गया। युवा पत्रकार व क्लब के सदस्य सिद्घांत उनियाल, मुकेश बछेती, प्रमोद खंडूड़ी व मुकेश आर्य ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने एक स्वर में कार्यकारिणी को भंग किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन का गढ़वाल प्रेस क्लब की गतिविधियों को नए सिरे से शुरु की जाएंगी। गढ़वाल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव खत्री बताते है कि उनके कार्यकाल के दौरान समाज हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग में जागरूकता अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया था लेकिन उनका स्थानांतरण अन्य जनपद में होने के चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।

