लोनिवि द्वारा कलक्ट्रेट के पुराने भवन को अच्छी अवस्था में लाने के लिए इन दिनों बेमाइस का कार्य किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग पौड़ी की टीम द्वारा कलक्ट्रेट के पुराने भवन को अच्छी व्यवस्था में लाने के लिए बेमाइस का कार्य किया जा रहा है जिसका स्टीमेट तैयार कर यहाँ पर म्यूसियम और अन्य बेहतरीन चीजो को खोला जाएगा। पहले चरण में इसके पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। यह अंग्रेजों के जमाने की धरोहर होने के चलते इसे इसी शैली के साथ अच्छी अवस्था में लाया जाएगा इसमें लगी लकड़ियां टीन आदि पुरानी होने के चलते खराब हो गई हैं जिन्हें बदलकर बेहतर बनाने का काम किया जाएगा ताकि यहां पर म्यूजियम या अन्य चीजों को लाया जा सके जो कि पर्यटकों की आवाजाही को भी बढ़ावा देगी साथ ही पुरानी शैली से बने इन भवनों को यथावत रखा जाएगा
सिद्धांत उनियाल
संपादक