जिला पंचायत पौड़ी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह दल उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वारा कराए जा रहे कार्यो का प्रशिक्षण एवं अध्ययन में प्रतिभाग करेंगे। वहीं इस भ्रमण दल को संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दरअसल राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022- 23 की अनुमोदित कार्य योजना के सापेक्ष त्रिस्तरीय पंचायतों के क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण के तहत बाहरी राज्यों में अध्ययन भ्रमण करवाया जाना है जिसको लेकर जो कि 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक यह भ्रमण चलेगा। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला के नेतृत्व में प्रतिभागी जिला पंचायत सदस्य कुलदीप, मुकेश, सीमा सजवान, सीमा रावत, सविता कोहली, कैलाश चंद, विनोद डबराल, संजय डबराल, क्रांति कपरवाण राजपाल, पुष्पा नेगी, विनय नेगी, राधा कंडारी आदि सदस्यों के भ्रमण दल को नोडल अधिकारी सुदर्शन सिंह रावत अभियंता जिला पंचायत पौड़ी के साथ वाहन को संयुक्त निदेशक पंचायती राज राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं इस अवसर पर नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी दल के सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक