शहर में नशेड़ियों की बढ़ रही गतिविधियों से शहरवासी परेशान हैं तो अभिभावक भी चिंतित हैं. शहर में नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर शहरवासियों ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिले में तेजी से अवैध नशे का कारोबार फलफूल रहा है. जबकि पुलिस प्रशासन मौन बना हुआ है. उन्होंने एसएसपी श्वेता चौबे से जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है.एसएसपी श्वेता चौबे से मुलाकात करते हुए हिमालय बचाओ आंदोलन की सदस्य पूनम कैंतूरा, वार्ड मेंबर अनीता रावत, यशोदा नेगी, मीनाक्षी रावत ने कहा कि जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. कहा कि स्कूलों के बाहर नशेड़ी आये दिन जमघट लगाये बैठे रहते हैं. जिससे स्कूली बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि इससे भावी पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है. कहा कि मौजूदा समय में हर घर में नशा पहुंच चुका है. साथ ही उन्होंने पुलिस से नशे पर रोक लगाने की मांग की.एसएसपी श्वेता चौबे ने नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसएसपी ने कहा कि इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं. साथ ही छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है. यही नहीं छात्राओं की हर संभव मदद के लिए पिंक यूनिक को भी तैनात किया गया है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक