उत्तराखंड राज्य में अब देश का सबसे कठोर नकल निरोधक कानून लागू होने जा रहा है। सीएम धामी ने जल्द ही इसे प्रदेश की सभी परीक्षाओं के लिए लागू करने जा रहे हैं। कहा कि अब कोई अगर नकल करते या कराते पकड़ा गया तो उम्र कैद तो होगी ही साथ ही उसकी सारी संपत्ति पर कुर्क हो सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में एक के बाद एक भर्ती घोटालों पर चिंतित दिखे। वहीं सीएम ने नकल माफियों पर अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई की बात कही। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर चिंतित है। कहा कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों ने देश का अब तक का सबसे कठोर नकल निरोधक कानून लागू होने जा रहा है। कहा कि इस कानून के तहत राज्य में नकल करने वाला अथवा कराने वाले दोनों की खैर नहीं है। सीएम ने साफ किया कि आने वाले दिनों में यदि कोई भी परीक्षाओं में नकल संबंधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। सीएम ने बताया कि इस कानून के तहत यदि कोई परीक्षार्थी भी नकल करते या कराते पाया गया तो उसे अगले 10 सालों तक परीक्षा देने से बैन किया जाएगा। कहा कि यह कानून अभी अध्यादेश के लिए राज्यपाल सचिवालय भेजा गया है। जल्द ही उसे आगामी सभी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। कहा कि सरकार ने अभी तक 60 भर्ती परीक्षा घोटालेबाजों को जेल भेजा है। कहा कि आगे भी जांच में जो भी नकलमाफिया पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक