रॉयल्टी के शासनादेश के विरोध में ठेकेदार संघ ने पौड़ी में बैठक कर 1 अगस्त से तालाबंदी का निर्णय लिया है। हिमालयन संविदा कार ठेकेदार समिति पौड़ी की ओर से शुक्रवार को पौड़ी में रॉयल्टी के संबंध में जारी शासनादेश को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 1 अगस्त से समस्त कार्यदायी संस्थाओं में तालाबंदी की शुरुआत की जाएगी समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट ने जानकारी देते बताया कि सरकार की ओर से जो नया शासनादेश रॉयल्टी को लेकर जारी किया गया है उससे सभी ठेकेदार प्रभावित होंगे उन्होंने बताया कि आज पहाड़ों में ठेकेदारी की मदद से विभिन्न लोगों के परिवार का भरण पोषण होता है ऐसे में सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी किया गया है वह ठेकेदारों के हित में नहीं है ऐसे में पूर्व में सांकेतिक धरने की मदद से सरकार को चेताने का प्रयास किया गया है लेकिन सरकार की ओर से कोई सरकार में कदम नहीं उठाया गया है ऐसे में अब संगठन की ओर से निर्णय लिया गया है कि आगामी 1 अगस्त से तालाबंदी की जाएगी
सिद्धांत उनियाल
संपादक