जनपद पौड़ी के लैंसडौंन तहसील के ऑडियो लीक मामले में दो लोगों पर गाज गिर गई है। लैंसडौंन के एसडीएम की रिपोर्ट के बाद डीएम ने संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया जबकि कानूनगो का लैंसडौंन से हटाते हुए धुमाकोट तहसील भेज दिया है। जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने बताया कि ऑडियो लीक मामले में पटवारी वन्दना को निलंबित करते हुए तहसील मुख्यालय लैंसडौंन में अटैच कर दिया गया है। जबकि कानूनगो रमेश चंद्र का भी प्रशासानिक आधार पर तबादला धुमाकोट कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच प्रभावित न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच अब एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी को सौंपी गई है जो कि 15 दिन में उन्हें इसकी रिपोर्ट देंगे। कहा कि जांच रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक