पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले उन्होंने बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में अपने गुरू महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान खासे संख्या में लोग उनके दीदार को आतुर दिखे। उधर सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर खासी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी और परिजनों से मिलने घर जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव में पहुंचने पर जश्न का माहौल बना हुआ है। हर कोई योगी को देखने के लिए आतुर है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। फिलहाल उनके कार्यक्रमों को लेकर कुछ कहा नहीं जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक