जनपद पौड़ी के थाना क्षेत्र पैठाणी की एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पर एक ग्रामीण ने उसकी गर्भवती पत्नी से छेड़छाड़, अश्लील मैसेज भेजने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान विगत छह माह से उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाए जाने को लेकर दबाव बना रहा है। पत्नी गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र में मिनी कार्यकर्ता के रुप में सेवाएं दे रही है। ग्रामीण ने प्रधान पर पत्नी को नौकरी से निकालने की धमकी देने और पुलिस थाना पैठाणी में पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया है। ग्राम प्रधान ने सभी आरोपो को निराधार बताते हुए उक्त ग्रामीण के खिलाफ पुलिस से पहले ही शिकायत की है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद व शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Deepak Naudial
Editor