यूकेएसएससी भर्ती घोटाले व विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती के विरोध में युवाओं ने युवा आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। सोमवार को शहर के युवाओं ने यूकेएसएससी भर्ती घोटालों व विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा प्रतीक बिष्ट, मोहित सिंह और गोपाल नेगी ने कहा कि यूकेएसएससी भर्ती घोटाले में सफेदपोशो को बचाने की कोशिश की जा रही है। कहा कि यूकेएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच नहीं कराए जाने से साफ होता है कि सरकार सफेदपोशो को बचाना चाहती है। युवाओं ने यूकेएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई। युवाओं ने सरकार से विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि यूकेएसएससी भर्ती घोटाले की जल्द सीबीआई से जांच नहीं कराए जाने व विधानसभा भर्ती में बैकडोर नियुक्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया
सिद्धांत उनियाल
संपादक