कोटद्वार। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की पाखरो रेंज में निर्माणाधीन टाइगर सफारी का स्थलीय निरीक्षण करने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की टीम यहां पहुंची। इस दौरान टीम टाइगर सफारी क्षेत्र में दस हजार पेड़ काटे जाने संबंधी मामले की जांच को आई थी। बता दें कि पिछले दिनों पाखरो रेंज के अंतर्गत 106 हेक्टेयर में बन रही टाइगर सफारी में 163 पेड़ों की अनुमति की आड़ में दस हजार पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया था। मामला प्रकाश में आते ही प्रदेश व केंद्र सरकार में हड़कंप मच गया। हालांकि, विभागीय जांच में दस हजार पेड़ काटे जाने की पुष्टि नहीं हुई। इस बीच कालागढ़ से एनटीसीए की टीम पाखरो पहुंची और टाइगर सफारी स्थल की निरीक्षण किया। प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी किशन चंद ने बताया कि तीन सदस्यीय इस टीम में एनटीसीए के एआइजी के अलावा सेवानिवृत्त प्रमुख वन संरक्षक शैलेश प्रसाद, आरके सिंह शामिल रहे।
Deepak Naudial
Editor