पेट्रोल डीजल में लगी आग कब मिलेगी राहत सरकार-
पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमते आसमान छू रही है और सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी प्रयास नही किये जा रहे है। आज कोटदावर मे पेट्रोल 101 रुपये पार हो चुका है। जिससे जनता में भारी आक्रोश है। खासकर गरीब तबके की बात की जाए तो वह पेट्रोल और जन्दगी के बीच जद्दोजहद करते नजर आ रहे है। कोई सैल्समैन अपनी बाइक पर धक्का मारता नजर आ रहा है तो कोई सरकार को कोसता हुआ। महंगाई से राहत दिलाने के नाम पर जनता को छलने वाली सरकार आज पूरी तरह जनता को महंगाई से निचोड़ चुकी है। वंही कुछ लोग इस हिटलर साही सरकार को उखाड़ने की कसम खा चुके है। वहीं आम आदमी का कहना है पहले जो कुछ कमाते थे उसमें दो पैसे बच जाते थे मगर आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल हो चला है अगर महंगाई इस कदर बढ़ती गई तो गरीब भूख से मर जाएगा गरीबी तो अपने आप देश से मिट जाएगी