– उत्तराखंड क्रांति दल के काशी सिंह ऐरी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।
राकेश पंत कोटद्वार– उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी कोटद्वार पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया वही पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी और कांग्रेस जमकर निशाना साधते हुए कहा पहले लड़े राज्य बनाने के लिए अब लड़ेंगे राज्य बचाने के लिए उक्रांद 2022 में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे। कहा भाजपा कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की हैसियत हाईकमान के मुनीम से ज्यादा नहीं है उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाना कहा कि सशक्त भू-कानून न होने से बाहर से यहां आ रहे लोग जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने का कानून बना दिया है. मूल निवास लागू न होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. अधिकतर बाहर के लोग नौकरियों पर डाका डाल रहे हैं.भाजपा-कांग्रेस को मौसेरे भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि आज तक दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने एक भी घोटाले का पर्दाफाश नहीं किया. दोनों पार्टियां बारी-बारी से उत्तराखंड को लूट रही हैं. इस बार जनता को इन्हें सबक सिखाना चाहिए.
Deepak Naudial
Editor