मुम्बई। बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से एक बार पूछा गया था कि आपका पार्टी में फ्यूचर क्या है तो प्रभु चावला के शो सीधी बात में हेमा मालिनी ने जवाब दिया था कि उनका मंत्री बनने में कोई इंट्रस्ट नहीं है। जब प्रभु चावला ने सवाल किया था कि आपका फ्यूचर क्या है पार्टी में हेमा ने पहले पलटकर एंकर से ही पूछ लिया था मेरा आपको मालूम है आपका फ्यूचर क्या है। इस पर प्रभू चावला ने कहा था नहीं, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। आपको पता है कि नहीं। शो पर हेमा मालिनी ने तब जवाब दिया था मुझे तो डांस में बहुत कुछ करना है। मुझे अपना इंस्टिट्यूट ओपन करना है। अगला बेले डांस मुझे तैयार करना है। दो तीन फिल्में बनानी हैं मुझे। साथ-साथ ही राजनीति में भी मुझे बहुत कुछ करना है। हेमा ने आगे कहा था आप मुझे हमेशा एक फिल्मस्टार के रूप में ही देखना चाहते हैं हमेशा पूछते हैं किस फिल्म में काम कर रही हैं। प्रभू चावला ने हेमा की इस बात पर कहा था किस रोल में देखें हम आपको। ये बता दीजिए ना आप। हेमा ने कहा था देखिए मैं तीन तरह से सक्रीय हूं। मैं एक अभिनेत्री हूं, मैं डांसर हूं और एक पॉलिटीशियन हूं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक