सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट की टीम द्वारा जीआईसी देहलाचौरी में 250 स्कूली बच्चों को कोविड की पहली डोज़ लगाई । स्वास्थ विभाग पौड़ी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्ट की टीम ने देहलाचौरी इंटर कालेज में सेम्फोर्ड और देवभूमि स्कूल के बच्चो को कोविड की पहली डोज़ लगाई।वही टीम लीडर महेंद्र कुकरेती ने बताया कि उनकी टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर कैंप का आयोजन कर लोगों को कोविड की डोज लगाई जा रही है। वहीं सोमवार को 250 स्कूली बच्चों को भी कोविड की पहली डोज लगाई गई और यह कैंप आने वाले समय पर भी जारी रहेंगे ताकि सभी बच्चो को कोविड की डोज लग सके बताया कि देहलाचौरी में अजीत कोविड वेक्सिनेशन की टीम में कविता पूजा मंजू असवाल भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।
