सीओ पौड़ी ने बुधवार को थाना सतपुली पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। यहां थाने के अभिलेखों और शस्त्रों सहित उपकरणों के रखरखाव के निर्देश दिए। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी सीओ ने देखा। बुधवार को सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने थाना सतपुली में पहुंचने पर यहां सभी अभिलेखों सहित शस्त्रों व उपकरणों का निरीक्षण किया । इस दौरान सीओ ने पुलिसकर्मियों को शस्त्रों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।हंस अस्पताल द्वारा सतपुली नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने सराहना की । सीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान थाना सतपुली में सभी अभिलेख व उपकरण व्यवस्थित पाए गए, हंस अस्पताल द्वारा सतपुली नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों से नगर में अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक