आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने पौड़ी में मतगणना की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार को कमिश्नर गढ़वाल ने मतगणना स्थल जीआईसी पौड़ी पहुंचकर यहां तैनात अफसरों को दिशा-निर्देश दिए है। सभी आरओे को निर्देशित किया कि समुचित व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए। साथ ही कहा कि पार्टी प्रत्याशियों तथा पदाधिकारियों के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था हो जिन अधिकारियों तथा कार्मिकों को मतगणना हेतु नियुक्त किया गया है वह गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें। मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विधानसभा चुनावों को लेकर 10 मार्च को को होने वाली मतगणना स्थल में काउंटिंग कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल, विद्युत, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, खान-पानी सहित अन्य का भी कमिश्नर ने जायजा लिया। उन्होंने संबंधित नोडल अफसरों को निर्देश दिए कि मतगणना परिसर में साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन तथा पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिये जिन कार्मिकों को नियुक्त किया गया है वह भली-भांती समस्त मशीनों व पोस्टल बैलेटों को खोलने से पहले अवश्यक जानकारियां और चेकिंग कर ले। मतगणना स्थल में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया जाएगा। संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए

