पौड़ी शहर को पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पा रही है। शनिवार को शहर के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। सड़क मार्ग से जुड़े उपभोक्ताओं को जल संस्थान विभाग द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी मुहैया कराया गया लेकिन जहां पानी के टैंकर जाने की सुविधा नहीं है वहां के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में श्रीनगर पंपिंग पेयजल योजना के अलावा नानघाट पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। जल संस्थान विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में शहर में पानी के करीब 16 हजार उपभोक्ता हैं। गर्मी बढ़ी तो पानी की मांग भी बढ़ी लेकिन शनिवार को शहर के लक्ष्मी नारायण मोहल्ला, एमआइसी रोड, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड आदि स्थानों में पानी की आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते उपभोक्ताओं को प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोना पड़ा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके रॉय ने बताया कि श्रीनगर व नानघाट पेयजल योजना से बिजली की कुछ कटौती के चलते पानी कम पंप हुआ। जिस कारण समस्या हुई। कहा कि अब दोनों ही योजनाओं से पानी सुचारु कर टैंक भरे जा रहे हैं। बताया कि रविवार से पानी की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।
Deepak Naudial
Editor