खेल विभाग के तत्वावधान में कंडोलिया मैदान में तीन दिवसीय ओपन बालक राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून ने जीत ली। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कंडोलिया मैदान में चल रही ओपन बालक राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून व ऊधमसिंह नगर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज की टीम ने ऊधमसिंह नगर की टीम को 3-0 के सैट स्कोर से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मुख्य अतिथि जिला खेल संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के खेल प्रभारी प्रदीप कुमार कौशल, केशर सिंह असवाल, बबीता रावत, संदीप डुकलान, महेश्वर नेगी, शिवा चौधरी, रेशमा रावत आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक