नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका अनामिका रावत द्वारा इन दिनों अपने क्षेत्र में युवाओं को योगा के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही उनसे योग भी करवाया जा रहा है ताकि सभी लोग शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य रह सके।अनामिका रावत ने बताया कि हम प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं इस वर्ष कि जो योगा थीम है ” स्वास्थ्य के लिए योग” जिसके अंतर्गत हमें 21 जून तक प्रत्येक दिन योगा करते रहना है इसी श्रृंखला में हमारे द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग से योगा किया जा रहा है व आम जनमानस को भी यह बताने का प्रयास किया जा रहा है की योगा हमारे मन मस्तिष्क और हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है। उन्होंने बताया की योगासन करने से मानसिक तनाव से मुक्ति और मानसिक एकाग्रता मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंडल चेलुसैन से प्रियंका रावत, युवा मंडल सिलोगी से अतुल,आकाश,प्रीतम,अपना विशेष सहयोग दे रहे हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक