कोटद्वार। लैंसडाउन थाना क्षेत्र में बीते 17 नवंबर को फतेहपुर में ग्रामीणों के अनुसार एक व्यापारी पर बदमाशों ने फायरिंग मामला प्रकाश में आया था, जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस को घटनास्थल से हमले में प्रयोग किया गया धारदार हथियार और एक गोली का खोका बरामद हुआ है।
आपको बता दें, 17 नवंबर को एक व्यापारी पर दो युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने की बात सामने आयी थी। इस घटना में एक युवक ने व्यापारी पर फायरिंग भी की थी, जबकि दूसरे ने धारदार हथियार से हमला किया था। जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको ग्रामीणों द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा। इस घटना में ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के दिन से ही पुलिस फायरिंग की बात से लगातार इनकार कर रही थी, जबकि पीड़ित गोली चलने की बात कह रहा था। जबकि घटनास्थल से गोली का खोका बरामद हुआ है। बहरहाल अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।
इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने कहा कि हमले के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मौके पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है और दोनों पक्षों को धारा 107/16 में चालान कर दिया गया है। घटना के दिन तो मौके पर ऐसा कहीं भी धारदार हथियार वह गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन घटना के कई दिनों बाद अब इनका मिलना जांच का विषय है।